नवलगढ़ समाचार। नवलगढ़
कस्बे में मंगलवार को को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात ने आमजन में दहशत फैला दी। पोदाऱ कॉलेज रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा के पास खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोर 60 हजार रुपए नकद और दस्तावेजों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची नवलगढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार परसरामपुरा निवासी नरेश कुमार किसी जरूरी कार्य से नवलगढ़ स्थित एसबीआई बैंक आया था। उसने अपनी कार बैंक के बाहर खड़ी की और सीट पर ही रुपयों से भरा बैग छोड़कर अंदर चला गया। कुछ ही देर बाद बाहर आया तो देखा कि कार का कांच टूटा हुआ था और बैग गायब था। बैग में 60 हजार रुपये नकद सहित अहम कागजात रखे हुए थे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर नवलगढ़ थाने की टीम पहुंची और मौका मुआयना किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।