Home / धर्म / समाज / गणेश मंदिर में हुई भव्य आरती, केक काटा

गणेश मंदिर में हुई भव्य आरती, केक काटा

कस्बे के मुख्य बाजार स्थित ऐतिहासिक गणेश मंदिर में बुधवार शाम महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और गणपति बप्पा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। मंदिर पुजारी सुरेंद्र व अनूप शर्मा ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। मंदिर के मंढप पर सवा आठ किलो चांदी की आभा देखते ही बन रही थी।  इस वर्ष मंदिर को विशेष रूप से आकर्षक सजावट से संवार गया है। रंग-बिरंगी रोशनियों, फूलों और पारंपरिक श्रृंगार से सुसज्जित मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही थी। महाआरती के दौरान श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर भगवान गणेश से सुख-समृद्धि और मंगलकामना की। संत जीतनाथ के सानिध्य में केक काटा गया। इस मौके पर विधायक विक्रमसिंह जाखल, पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, नृसिंह मंदिर महंत अरुण शर्मा भी मौजूद थे। उधर, अष्टविनायक धाम डूंडलोद के लिए कस्बे के घेर का मंदिर से बुधवार को विशाल निशान शोभायात्रा धूमधाम से रवाना हुई। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी, जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में लीलाधर चोखानी, भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, घनश्याम चोखानी, श्रीराम रणवा, श्रवण सैनी, किशन सैनी, मनोज शर्मा, सुनील छापोला, अजय चिरानिया, चंडी प्रसाद मुरारका, अनिल जांगिड़, लक्ष्मी नारायण डोकवाल, विजय मुरारका, प्रवीण मिश्रा, रौनक गोयनका, श्रवण सिंगडोदिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।

डूंडलोद तक निकाली निशान यात्रा
नवलगढ़ के मुख्य बाजार में स्थित गणेश मंदिर में महा आरती में उमड़े श्रद्धालु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *