नवलगढ़ समाचार. नवलगढ़
पुलिस थाना गोठड़ा ने 6 माह से फरार चल रहे टॉप टेन अपराधी योगेश कल्याण को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी को 27 जुलाई को गिरफ्तार किया। मामले के अनुसार 17 दिसंबर 2024 को लोहार्गल के क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा अवैध खनन एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस थाना गोठड़ा में प्रकरण दर्ज कराया गया था। पुलिस ने पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था, जबकि आरोपी योगेश कल्याण निवासी इन्द्रपुरा को गिरफ्तार किया है।