फुलेरावनगर। जन्माष्टमी के अवसर पर स्थानीय युवाओं द्वारा पारंपरिक मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में युवाओं ने टीम बनाकर भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत किया। प्रतियोगिता स्थल पर भक्तिमय भजनों के बीच तालियों और जयकारों की गूंज सुनाई दी। बच्चों व महिलाओं ने भी झांकियों और भजनों की प्रस्तुतियां देकर उत्सव की शोभा बढ़ाई।