मुकुंदगढ़। शहर के बस स्टैंड रोड स्थित श्री ठड्डे वाले बालाजी मंदिर परिसर में शुक्रवार सुबह 11 बजे 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मंदिर पुजारी सुभाष शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर महंत त्यागी महाराज ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान गाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा एवं देशभक्ति गीत गाए गए। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर कपिल शर्मा, सुरेश शर्मा, नरेंद्र योगी, गोविंद शर्मा, संतोष शर्मा, भास्कर दुलर, लूणचंद कुमावत, शरद शर्मा, रामस्वरूप सुरोलिया, सुरेंद्र पोरवाल, रामचंद्र शर्मा, राजेंद्र भार्गव, ताराचंद कुमावत, जितेंद्र जांगिड़, अंकित, हरशु, राहुल, सोनू, आरूष, अजय, नितीन सहित सैकड़ों भक्तगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।