नवलगढ़ समाचार। नवलगढ़
कुमावास गांव में आवारा कुत्तों को मारने की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में बंदूक लिए घूमता नजर आ रहा है और कई मृत कुत्ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान डूमरा निवासी श्योचंद बावरिया के रूप में की गई है। घटना को लेकर हमीरी कला की पूर्व सरपंच सरोज झाझड़िया ने करीब 20-25 कुत्तों को मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। उधर, घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद नवलगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल शुभकरण की ओर से आरोपी श्योचंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसआई संतोष ने बताया कि पुलिस बुधवार को जब गांव पहुंची तो एक भी मृत कुत्ते का शव बरामद नहीं हो पाया। ना ही आरोपी श्योचंद का कोई सुराग मिला। ग्रामीणों की ओर से भी इस मामले में कोई बयान नहीं दिया गया है, जिससे जांच में अड़चनें आ रही हैं। जानकारी के अनुसार कुत्तों की हत्या की यह घटना दो या तीन दिसंबर की बताई जा रही है, जबकि इसका वीडियो चार अगस्त को गांव के एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। पुलिस अब आसपास के गांवों में भी आरोपी और साक्ष्यों की तलाश कर रही है। यह मामला अब पशु क्रूरता कानून के तहत दर्ज किया गया है और प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है।