Home / प्रशासन / जिला अस्पताल में बैड की संख्या बढ़कर 200 हुई, 42 नए चिकित्सा एवं सहायक कार्मिक मिलेंगे

जिला अस्पताल में बैड की संख्या बढ़कर 200 हुई, 42 नए चिकित्सा एवं सहायक कार्मिक मिलेंगे

नवलगढ़ समाचार। नवलगढ़

राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। राजकीय जिला अस्पताल नवलगढ़ में अब बैड की संख्या 150 से बढ़ाकर 200 कर दी गई है। इस आशय के आदेश निदेशक, जन स्वास्थ्य, राजस्थान द्वारा जारी किए गए हैं। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब अधिक स्थान और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। स्वीकृति आदेश के अनुसार 50 नए बैड बढ़ने के साथ-साथ अस्पताल में चिकित्सा स्टाफ को भी सुदृढ़ किया जाएगा। इसके तहत अस्पताल को कुल 42 नए चिकित्सा एवं सहायक कार्मिक मिलेंगे, जिनमें 2 वरिष्ठ विशेषज्ञ, एक कनिष्ठ विशेषज्ञ, एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, तीन चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग संवर्ग के 18 पद और अन्य 17 पद शामिल हैं। इन सभी पदों पर शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनील सैनी ने जानकारी दी कि बैड बढ़ने और विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद स्वीकृत होने से नवलगढ़ जिला अस्पताल में अब गंभीर व जटिल बीमारियों का इलाज भी संभव हो सकेगा। पहले मरीजों को विशेष उपचार के लिए झुंझुनूं या जयपुर जैसे बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाता था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही उपचार की सुविधाएं सुलभ होंगी। अस्पताल में नर्सिंग संवर्ग के 18 नए पद मिलने से मरीजों की देखरेख और उपचार की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। पर्याप्त नर्सिंग स्टाफ होने से मरीजों को समय पर दवा, उपचार व आवश्यक निगरानी मिलेगी। पीएमओ डॉ. सुनील सैनी, अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा स्टाफ ने इस उपलब्धि के लिए स्थानीय विधायक विक्रमसिंह जाखल का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *