नवलगढ़ समाचार। नवलगढ़
कस्बे के नानसा गेट पर स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में सोमवार को शाम करीब 4 बजे चोरी की दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई। तीन लड़के मंदिर के गुंबद पर लगे धातु के कलश कलश उखाड़कर अपने साथ ले गए, जबकि कुछ कलश घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार दो लड़के मंदिर की छत पर खड़े हुए थे और तीसरा लड़का रस्सी के सहारे छत पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। कुछ दूरी पर निर्माणाधीन दुकान पर काम कर रहे व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद लोगों ने शोर मचा दिया। कुछ लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन चोर संकरी गलियों में घुसकर भीड़ को चकमा देकर फरार हो गए। चोर घटना स्थल पर कुछ कलश गिराकर छोड़ गए, जबकि कुछ कलश साथ ले जाने में सफल रहे। मंदिर के सेवादार दीपक ने बताया कि गुंबद पर कुल सात कलश लगे हुए थे। इससे पहले भी मंदिर के मुख्य द्वार के ऊपर लगे कलश चोरी हो चुके हैं। चोरी की घटना की सूचना मिलने पर दुकानदार मंदिर की छत पर एकत्रित हो गए। दुकानदारों ने चोरों को पकड़ने की मांग की है, जिस हिसाब से मंदिर में चोरी की वारदात कापे अंजाम दिया गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि चोर शातिर है। चोर पकड़े जाने पर चोरी की कई वारदातें खुल सकती है। चोर मंदिर की छत पर चढ़ने से पहले पास में स्थित मार्केट की छत पर चढ़े थे।
