नवलगढ़ समाचार। नवलगढ़
कस्बे के श्री गोपाल व्यायामशाला परिसर में मंगलवार को भक्तिमय माहौल में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। टीम श्री चिंताहरण बालाजी मंदिर के भक्तजनों द्वारा आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पाठ प्रारंभ से पूर्व पहलवान ललित शर्मा व रूपाराम गुर्जर ने दीप प्रज्वलन कर धार्मिक आयोजन का शुभारंभ किया। पाठ के दौरान मंदिर परिसर भक्तिरस में डूबा रहा और श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम की स्तुति में भावपूर्ण सहभागिता निभाई। इस अवसर पर व्यायामशाला के वरिष्ठ सदस्य अंशु तिवाड़ी, फौजी शंकरलाल गुर्जर, महेश कड़वाल, प्रकाश गुर्जर, कुकू शर्मा, रमेश दीक्षित, ओमी पंडित, राजेश सैनी, मुरली चोबदार, पवन शर्मा, रामरतन गुर्जर, विवेक सैनी, महेश टेलर, महेंद्र जैन, भैरू सिंह, राकेश गुर्जर, ओमप्रकाश, सोनू, भाटी, भंवरलाल, विकास, सुमित पंडित, कृपा शंकर, तेजपाल सैनी, संजू, उदित, मोहित, ऋतिक, भानु, नितिन, बाबू, बबलू श्रीराम शर्मा आदि मौजूद थे। प्रकाश गुर्जर ने आभार जताया। सुंदरकांड पाठ के समापन पर आरती की गई। फौजी शंकरलाल गुर्जर द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।