नवलगढ़ समाचार। नवलगढ़
चेलासी गांव में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कमला देवी पत्नी शंकरलाल सांसी निवासी सुजानगढ़ हाल पीहर चेलासी, के रूप में हुई है। कमला देवी के पति शंकरलाल निवासी सुजानगढ़ ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए चेलासी गांव के ही सुरेन्द्र लांबा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट में शंकरलाल ने बताया कि सुरेन्द्र, कमला पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डालता था, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता और जातिसूचक गालियां भी देता था। शंकरलाल का दावा है कि इसी मानसिक प्रताड़ना और दबाव के चलते कमला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। परिजनों के अनुसार घटना 29 जुलाई को दोपहर करीब दो बजे की है। कमला देवी अपने दोनों बच्चों के साथ चेलासी में अलग मकान में रह रही थी। स्कूल से लौटने के बाद बच्चों के साथ खाना खाने के बाद कमला ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर बच्चों को शंका हुई। उन्होंने कमरे की सीमेंट की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां कमला चुन्नी के फंदे से लटकी हुई मिली। बच्चों ने तुरंत चुन्नी काटकर मां को नीचे उतारा और अन्य परिजनों को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पिता कालूराम ने दामाद शंकरलाल को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पति की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार शाम को मृतका का अंतिम संस्कार किया गया।
परिवार पर पहले भी टूट चुके हैं दुख के पहाड़
कमला देवी का पारिवारिक इतिहास भी अत्यंत दुखद रहा है। करीब सात साल पहले उसकी मां धापू देवी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं एक साल पहले कमला के छोटे भाई सुरेंद्र ने भी फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया था। ऐसे में एक ही परिवार में यह तीसरी आत्महत्या की घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। मामले की जांच झुंझुनूं डीएसपी स्तर पर जारी है।
वर्जन
पति की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एससी-एसटी सेल के डीएसपी करणीसिंह के द़्वारा की जा रही है।
सुगनसिंह, सीआई, नवलगढ़