नवलगढ़ समाचार। नवलगढ़
नवलगढ़ नगरपालिका में वार्ड 10 के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 21 अगस्त को चुनाव कराने का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह चुनाव इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि यह विधानसभा चुनावों के बाद नवलगढ़ में होने वाला पहला चुनाव है, और यह सीधे तौर पर स्थानीय राजनीति के दो बड़े चेहरों विधायक विक्रम सिंह जाखल (भाजपा) और पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा (कांग्रेस) की साख से जुड़ा हुआ है।
वार्ड 10, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया का पारिवारिक वार्ड है। उनकी पत्नी उर्मिला चोटिया इस वार्ड से निर्विरोध पार्षद चुनी गई थीं, लेकिन उनके आकस्मिक निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर कौनसी पार्टी जीत दर्ज कर पाती है।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
5 अगस्त: लोक सूचना जारी
11 अगस्त: नामांकन की अंतिम तिथि
12 अगस्त: नामांकन पत्रों की जांच
14 अगस्त: नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
16 अगस्त: चुनाव चिन्हों का आवंटन
21 अगस्त: मतदान (प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक)
22 अगस्त: मतगणना (प्रातः 9 बजे से)
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।
गौरतलब है कि उर्मिला चोटिया के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। यह चुनाव कई राजनीतिक समीकरणों को बदल सकता है और आगामी पालिका चुनावों की दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभा सकता है।