Home / राजनीति / नवलगढ में औजार घर का हुआ शुभारम्भऔजारों से कार्य को सरलता और शीघ्रता से किया जा सकता है : सुरेन्द्र सैनी फूलवाला

नवलगढ में औजार घर का हुआ शुभारम्भऔजारों से कार्य को सरलता और शीघ्रता से किया जा सकता है : सुरेन्द्र सैनी फूलवाला

नवलगढ़ समाचार। नवलगढ़

कस्बे के सीकर झुन्झुनू हाइवे पर संत अभयनाथ महाराज के सानिध्य में बुधवार को औजार घर का शुभारम्भ हुआ। सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाला, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद सैनी बतौर अतिथि थे। अतिथियो ने फीता काटकर औजार घर का विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुरेन्द्र सैनी फूलवाला ने कहा कि औज़ारों की सहायता से किसी भी कार्य को सरलता, शीघ्रता और सहजता से किया जा सकता है।। औजार घर के प्रॉपराइटर बजरंगलाल लाल सैनी ने पुष्प माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। वही बजरंग लाल सैनी ने बताया कि औजार घर मे अनेक प्रकार के औजार उचित रेट पर उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान सीताराम सैनी मास्टर, सुरेश कुमार सैनी, जुगल किशोर सैनी, अशोक पेंटर, मूलचन्द पूनियां, बनवारीलाल सैनी, मुकेश सैनी, मोहन लाल सैनी, बनवारीलाल सैनी, पन्ने सिंह सैनी, रमेश कुमार, सुरेश कुमार, नंदलाल गुरुजी, दीपक मिस्त्री, विकाश मिस्त्री, मुकेश मिस्त्री, विष्णु मिस्त्री, राहुल मिस्त्री, प्रमोद मिस्त्री, राहुल मिस्त्री, महेश मिस्त्री, महेंद्र मिस्त्री, विक्रम मिस्त्री, किशोर मिस्त्री, चिरंजीलाल मिस्त्री, रतन मिस्त्री, प्रियांशु सैनी, रणवीर सैनी, ओमप्रकाश यादव सहित कई लोग मौजूद रहे। कृष्ण कुमार सैनी ने कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *