नवलगढ़ समाचार। नवलगढ़
राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल नवलगढ़ में उपचाराधीन टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित की गई। यह पहल मरीजों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने और उपचार को प्रभावी बनाने की दिशा में की गई है। पीएमओ डॉ. सुनील कुमार सैनी ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा टीबी के हाई-रिस्क मरीजों की सीबीनाट टेस्ट के माध्यम से जांच की जा रही है। साथ ही विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे निक्षय मित्र बनकर इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. सुनील कुमार सैनी, उपनिदेशक डॉ. नवल किशोर सैनी, , डॉ. सुरेश भास्कर रमेश चंद्र शर्मा (नर्सिंग अधीक्षक), मुकेश कुमार कालेर (वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी), सुनीता मौजूद थे।