नवलगढ़ समाचार। नवलगढ़
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति आयाम द्वारा तीन अगस्त को आयोजित होने वाले लहरिया तीज महोत्सव को लेकर सोमवार को मोर मंदिर प्रांगण में बैठक हुई। बैठक में आयोजन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई तथा कार्यक्रम की मुख्य रूपरेखा साझा की गई। मातृशक्ति संयोजिका अनिता कुमावत ने बताया कि लहरिया तीज महोत्सव सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि यह महिलाओं के आत्मबल, सृजनशीलता, धार्मिकता और सामूहिक चेतना का प्रतीक होगा। बैठक में बताया गया कि तीज महोत्सव में पारंपरिक झूले, लोकनृत्य, भक्ति गीत, महिला प्रतिभाओं की प्रस्तुति सहित भक्ति, शक्ति और आनंद का अनूठा संगम होगा। कार्यक्रम पूर्णतः महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाज की हर आयु वर्ग की महिलाओं की सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस मौके पर गिरिजा मिश्रा, बिंदिया जोशी सह-संयोजिका ममता सैनी, मंजुला रुथंला, श्वेता पारीक, इंदु शर्मा, ममता घोड़ेला, संगीता चोटिया, पूनम शर्मा, नेहा रुथंला, सरिता रुथंला सहित अनेक मातृशक्ति कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।