नवलगढ़ समाचार। नवलगढ़
सखी परिवार की ओर से मुरारका मैरिज गार्डन में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में भाग लिया और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को उत्सवमय बना दिया।
श्वेता पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में चेयर गेम, डांस, कैटवॉक जैसी अनेक रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथियों के रूप में मुंबई प्रवासी रंजना शर्मा, मंजुला रूथला, अनोखा सैनी और उर्मिला शर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
संध्या शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया। आयोजन में खेता, सविता, गिरजा, संतोष, सोनू, सीमा, सत्य, सुमन, बबीता, सीता, साक्षी, निकिता, दिव्यांशी, पिंकी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में समाजसेवी भरत भुरारका का भूपेश पारोक ने स्वागत किया।