Home / राजनीति / प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न: जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति व प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा
मंत्री गहलोत का स्पष्ट निर्देश- योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक बिना भेदभाव पहुंचे
कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जन-जन को राहत देने के लिए निरंतर प्रयासरत
झुंझुनूं, 27 जुलाई । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक राजेन्द्र भांबू, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, जिले के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री गहलोत ने विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक बिना भेदभाव पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जन-जन को राहत देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात के अनुसार संसाधनों का समुचित वितरण किया जाए। आवश्यकता अनुसार शिक्षकों की कार्य व्यवस्था में फेरबदल कर दूसरे स्कूलों में लगाया जाए।
प्रभारी मंत्री ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल के निर्देश दिए और खेजड़ी के पेड़ों की तस्करी रोकने हेतु पुलिस, खनिज व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम गठित कर कठोर कार्यवाही के आदेश दिए।
बागोली-ठीकरिया सड़क मार्ग पर बारिश में सड़क बहने की घटना को गंभीर मानते हुए मंत्री गहलोत ने पीडब्ल्यूडी विभाग को भविष्य में ऐसी लापरवाही न होने देने तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने को कहा। साथ ही, जलभराव वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और पैचवर्क कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग की गुणवत्ता जांच टीमों पर मनमानी करने के आरोप लगाए व डीएमएफटी फंड की राशि शीघ्र जारी करने और घोटालों में लिप्त सरपंचों पर कार्यवाही करने की मांग रखी। जिस पर प्रभारी मंत्री ने आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से अपील की की वे अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवाकर आमजन को प्रेरित करें। साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी सरकारी भवनों का निरीक्षण कर सुरक्षा सुनिश्चित करने को सामूहिक जिम्मेदारी बताया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता:
प्रभारी मंत्री गहलोत ने बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में झालावाड़ के पीपलोदी हादसे पर दुख जताते हुए श्रद्धांजली व्यक्त की। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए 5 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। सीएम शर्मा ने ऐसे हादसों की पुनरावृति नहीं हो, इसके लिए जीर्ण-शीर्ण भवनों की मरम्मत प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने बताया कि अब स्थानीय विधायक कोष से भवनों की मरम्मत के लिए 20 प्रतिशत तक राशि उपयोग में ली जा सकेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को भी 3 करोड़ रुपए मरम्मत कार्य के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भवनों की स्थिति जांचने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस दौरान मंत्री गहलोत ने पिछले डेढ़ सालों में हुए जिले में विकास कार्यों को भी बताया। उन्होंने नगर परिषद द्वारा हवाईपट्टी सर्किल पर जलभराव का जल्द समाधान करने की बात कही। उन्होंने एसीबी कोर्ट शुरु करवाने, मेडिकल कॉलेज की क्रिटिकल केयर यूनिट के कार्य में प्रगति आदि कार्यों के बारे में जिला प्रशासन को शाबासी भी दी।